जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के शहरों में पुरानी आबादी की भूमि का पट्टा लेना अब महंगा हो गया है। इसे लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ बड़ा धोखा कर दिया। कांग्रेस सरकार में जहां प्रशासन शहरों के संग अभियान में आबादी के पट्टे केवल 501 रुपए में दिए गए। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में पट्टे के लिए ढाई लाख रुपए तक देने होंगे। कांग्रेस सरकार ने जितनी भी छूट दी थी, वह भाजपा सरकार ने खत्म कर दी। अब मकान और दुकान का मालिकाना हक लेना बहुत महंगा हो गया है। इससे ज्यादातर लोग पट्टा नहीं ले पाएंगे।
सरकार ने नए शुल्क को लेकर अधिसूचना की जारी
हाल ही में भजनलाल सरकार ने भूमि धारक को शहरी निकाय से पट्टा लेने के लिए शुल्क करीब आठ गुना ज्यादा महंगा कर दिया है। फ्री होल्ड पट्टे के लिए 200 रुपए प्रति वर्गमीटर शुल्क तय किया गया है। 100 वर्गमीटर भूखंड के पट्टे के लिए 2500 की जगह अब 20 हजार रुपए देने होंगे। नई शुल्क को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 501 रुपए में दिया था पट्टा
बताते चलें कि इससे पहले मात्र 25 रुपए प्रति वर्गमीटर दर पर ही शुल्क था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी गई छूट के तहत 501 रुपए में पट्टा दिया गया था। यह छूट अब खत्म हो चुकी है।
You may also like
परिवार की छोटी से गलती के कारण बच्चे की खौफनाक मौत, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Sanp Ka Video: सांप के साथ खेलने लगा शख्स, नागराज ने तभी माथे पर डस लिया
Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जल्द ही करेंगी ऐसा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कही ये बात
2014 से सात प्रमुख देशों ने देखा नेतृत्व परिवर्तन, भारत में पीएम मोदी का 'मैजिक' कायम
टीसीएस ने एयर फ्रांस-केएलएम को डेटा आधारित एयरलाइन बनने के लिए मल्टी-ईयर डील की