Top News
Next Story
Newszop

Sirohi मंडार हाईवे पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स, लोगों को राहत

Send Push

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही-मंडार हाईवे पर टोल टैक्स को आज से बंद कर दिया गया है। टोल टैक्स बंद होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। टोल टैक्स बंद कराने को लेकर सांसद ने 3 जुलाई 2024 को दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मांग की थी।सांसद लुंबाराम चौधरी पिछले काफी समय से सिरोही-मंडार हाईवे पर लगे टोल टैक्स को बंद करने को लेकर मांग करते आ रहे हैं, लेकिन टोल टैक्स की एजेंसी बार-बार हाईकोर्ट से स्टे लाकर टोल अवधि पूरी होने के बाद भी लम्बे समय से टोल वसूला जा रहा था। सांसद चौधरी ने 3 जुलाई 2024 को दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर टोल टैक्स को बंद करने ले मांग की थी।

जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि 19 जुलाई 2022 को इस टोल की अवधि को पूरा होना था, लेकिन कोविड के कारण इसकी डेट बढ़ाकर 19 जनवरी 2023 को टोल बंद करने का राजस्थान सरकार का निर्णय हुआ। उसके बाद भी टोल वसूली चालू रखी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सिरोही प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी को भी कई बार सिरोही मंडार के टोल को बंद करने के लिए ज्ञापन दे चुके थे, लेकिन सरकार और टोल कर्मियों की मिलीभगत के कारण टोल वसूला जा रहा था। 2 साल में करीब 20 बार कोर्ट का स्टे लाकर बार-बार टोल वसूली की जा रही थी। टोल टैक्स को बंद करवाने के लिए आमजन और कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी का आभार व्यक्त किया।

Loving Newspoint? Download the app now