भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में आठ अन्य वारदात वारदातों का खुलासा भी हुआ है।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह ने भीलवाड़ा शहर में बढ़ती हुई चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए एएसपी पारस जैन के निर्देशन में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने चोरी और लूट की वारदात करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 8 वारदात करना कबूल किया है।
यह था मामला 1 नवंबर को विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले मनीष पिता पारस मल डांगी ने एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 28 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे उसकी पत्नी प्रीति डांगी और बच्चे एक्टिवा से घर जा रहे थे। इसी दौरान ऑनेस्टी पाव-भाजी के पीछे एक बाइक पर दो लड़के आए। उन्होंने पत्नी के कंधे पर रखे लेडिज बैग को झपट्टा मारकर छीन लिया। बैग में एक मोबाइल और 300 रुपए कैश रखे थे।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और डेटा कलेक्शन के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में आठ वारदात करना कबूल किया है।
You may also like
राजस्थान में जमीन का पट्टा लेना 8 गुना तक हुआ महंगा, सरकार के इस एक फैसले से टूटी आम-आदमी की कमर
CM Bhajanlal तक पहुंची Jodhpur के Anita Murder Case की आहट, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश
मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से ठंड का असर होगा तेज, धुंध भी बढ़ेगी, 6 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़का
कोटा की गैस एजेंसियां LPG गैस सिलेण्डर की E-KYC के नाम पर जबरदस्ती चिपका रहे पाइप, उपभोक्ताओं को लगा रहे 150 का चूना
राजस्थान की 7 सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे