Top News
Next Story
Newszop

Rajasthan वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मदरसों वाले बयान को लेकर CM योगी पर साधा निशाना

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। सीकर में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी सीएम के उस बयान पर पलटवार किय़ा, जिसमें उन्होंने मदरसे में पढऩे वाले बच्चों की योग्यता से जुडी बात की थी। इस मुद्दे पर हमला बोलते हुए बुधवाली ने कहा कि पहले योगी आदित्यनाथ स्वयं बताए कि वे कितने क्वालिफाइड हैं। डॉक्टर बुधवाली ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले यह भी तय करें कि उन्हें संविधान निर्माता बाबा साहेब के बनाए गए संविधान पर विश्वास है या नहीं ? उसके बाद ही आगे के फैसले तय करें। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का संविधान पर विश्वास नहीं है। गत दशक में हुई घटनाओं से प्रतीत हो रहा है कि भाजपा संविधान पर भरोसा नहीं करती है। बुधवाली ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा को संविधान पर भरोसा नहीं है। लिहाजा एक तरफा मनमाने निर्णय ले रही है।

सरकार वक्फ बोर्ड के मामले को बेवजह उछाल रही
मीडिया से बातचीत में राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमेन डॉ. बुधवाली ने वक्फ बोर्ड को केन्द्र सरकार के अधीन करने के सवाल में कहा कि भाजपा वाले जिस प्रकार जेपीसी बनाकर वक्फ बोर्ड के बिल में संशोधन करने में लगी हुई है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा की नीति और नीयत में फर्क है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड के मामले को जेपीसी कमेटी बनाकर बेवजह उछाल रही है।
 

भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए वक्फ बोर्ड को मुद्दा बना रही

वक्फ बोर्ड के चैयरमेन ने बताय कि जबकि स्थिति यह है कि वक्फ बोर्ड का बिल सन् 2013 में संसद द्वारा पास किया जा चुका है। ऐसे में इसे बार बार बदला नहीं जा सकता है। भाजपा जेपीसी कमेटी बनाकर बिल में संशोधन करना चाह रही है जबकि बिल में संशोधन की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए वक्फ बोर्ड को मुद्दा बना रही है।

जिस तरीके से देवस्थान विभाग काम करता है उसी प्रकार वक्फ बोर्ड

राजस्थान वक्फ बोर्ड के 13वें चैयरमेंन के रूप में काम कर रहे खानू खान बुधवाली ने मीडिया केा बताया कि जिस तरीके से देवस्थान विभाग का कार्य करता है उसी प्रकार वक्फ बोर्उ काम करता है। उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग और वक्फ बोर्ड एक्ट में यह प्रावधान है कि एक बार देवस्थान या वक्फ बोर्ड को जमीन देने के वह जमीन कैंसिल नहीं हो सकती है।

जितना भाजपा कहती है उतनी जमीन नहीं वक्फ बोर्ड के पास

जनवरी 2022 मे राजस्थान वक्फ़ बोर्ड के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचत हुए चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने कहा कि भाजपा कहती है सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, यह गलत बात है। राजस्थान में ंचूरू जिल से संबधित खानू खान बुधवाली ने कहा कि भाजपा कहती है कि हिंदुस्तान में जितनी दो नंबर की जमीन वक्फ बोर्ड के पास है उतनी किसी के पास नहीं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आज देवस्थान, आर्मी और रेलवे के पास जितनी जमीन है, वक्फ बोर्ड उसके सामने कुछ भी नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now