सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मदन मार्केट में बुधवार को सुनार की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से ढही बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम रातभर जारी रहा। गुरुवार सुबह तक कुल 9 शव बरामद हो चुके हैं। हादसे में घायल 8 लोगों का पीबीएम में उपचार चल रहा है। धमाके के कारण ग्राउंड फ्लोर की 21 दुकानें ढह गईं। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुरुवार सुबह पहले तीन शव निकाले गए और फिर तीन और शव बरामद किए गए। इस तरह कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है। मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलक्टर नम्रता वृषण, पुलिस अधीक्षक कविन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल आहूजा, सीओ सिटी श्रवण दास संत व कोतवाली थानाधिकारी जसवीर सिंह राहत कार्य पर नजर रखे हुए हैं। सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे मदन मार्केट स्थित एक दुकान में सिलेंडर फट गया। बाजार में करीब 30 से 40 दुकानें हैं, जहां सोने की जड़ाई और इनैमलिंग का काम होता है। यहां बंगाली और स्थानीय कारीगर काम करते हैं। हादसे के वक्त दुकानों में कारीगर और दुकान मालिक मौजूद थे। जब धमाका हुआ तो ग्राउंड फ्लोर और भूतल की करीब 21 दुकानें ढह गईं। बेसमेंट भी ढह गया। धमाके की वजह से दुकानों के बीम गिर गए। कई दुकान मालिक और मजदूर मलबे में दब गए।
गैस सिलेंडर हटाए, घायलों को बचाया
हादसे के वक्त दुकानों में सिलेंडर ज्यादा थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने गैस सिलेंडर हटाकर दूर रख दिए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। व्यस्ततम बाजार और संकरी गलियों की वजह से राहत और बचाव दल को पहुंचने में समय लगा।
हर कदम पर जान का खतरा
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मदन मार्केट में दुकान मालिकों ने अवैध गैस सिलेंडर जमा कर रखे हैं, जिसकी वजह से हर कदम पर जान का खतरा बना हुआ है। बिना अनुमति, बिना किसी सुरक्षा मानक के ये सिलेंडर न सिर्फ कानून का मजाक उड़ा रहे हैं बल्कि हर नागरिक की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। बुधवार सुबह हुए विस्फोट ने प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत को उजागर कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे बारूद के ढेर पर बैठे हैं।
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को चुना
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अरिजीत सिंह ने टाला अबू धाबी म्यूजिक कॉन्सर्ट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
All Party Meeting : 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का महत्वपूर्ण बयान
फ्री कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट हुई जारी, चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि तक करवानी होगी उपस्थिति दर्ज
Sirohi में समाजसेवा प्रभाग और सामाजिक न्याय मंत्रालय के बीच MOU, इनके लिए चलेगा 'एजिंग विद डिग्निटी' कार्यक्रम