Next Story
Newszop

राजसमंद में आस्था स्थलों तक आसान हो सफर! सांसद महिमा कुमारी ने जिले में इन ट्रेनों के ठहराव की मांग

Send Push

राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा क्षेत्र के रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद महिमा कुमारी ने संत मीरा बाई और बुटाटी धाम को आस्था का केंद्र बताते हुए रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद ने कहा, रेण रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह मेड़ता सिटी के मीराबाई धाम और बुटाटी धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के निकट स्थित है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और लकवा से पीड़ित मरीज दर्शन और उपचार के लिए आते हैं, लेकिन रेण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने रेल मंत्रालय से 5 ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिसमें जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19027/28) हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (22915/16) रुणिचा एक्सप्रेस (14087/88) भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (19271/72) सालासर एक्सप्रेस (22421/22) के ठहराव की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र की धार्मिक एवं पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Loving Newspoint? Download the app now