जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध दुरुपयोग के खिलाफ रसद विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जिला रसद अधिकारी की टीम ने एक दुकान से पांच सिलेंडर व एक रिफिलिंग मशीन बरामद की है।
गैस भरते रंगे हाथों पकड़ा
जिला रसद अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार व प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह ने तीन स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग करते पाए गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। नया शहर थाना रोड पर हरिजन मोहल्ला चौराहे पर रामदेव ट्रेडर्स की दुकान पर विष्णु बिश्नोई पुत्र नरसी बिश्नोई को वाहनों में गैस भरते रंगे हाथों पकड़ा तथा उसके पास से 5 सिलेंडर, एक रिफिलिंग मोटर व एक कांटा जब्त किया।
करमीसर गांव के मुख्य चौराहे पर घर के अंदर बनी दुकान में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग करते छोटूराम पुत्र मोडाराम को पकड़ा तथा उसके पास से 1 सिलेंडर, एक रिफिलिंग मोटर व एक कांटा जब्त किया। एक अन्य कार्रवाई में अजय सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी ददरेगा, तहसील नागणेची जी मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। तारानगर हाल निवासी वल्लभ गार्डन, बीकानेर से 02 सिलेंडर, एक रिफिलिंग मोटर व कांटा जब्त किया गया।
कार्रवाई की जाएगी
सभी मामलों में जब्त सामग्री को नजदीकी गैस एजेंसी को सौंपकर सुरक्षित रखवा दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के सभी मामले एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3, 4, 5 व 7 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके मद्देनजर इन मामलों में सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
आईटी प्रमुख इंफोसिस वित्त वर्ष 2026 में 15,000-20,000 फ्रेश स्नातकों को नियुक्त करेगा
सर्राफा बाजार में सोना ने फिर बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड, चांदी के भाव में मामूली गिरावट
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में लाखों की नकदी और विस्फाेटक बरामद
निवेशकाें की सुविधा के लिए देश के तीन मेट्रो सिटी में खुलेंगे इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय
राहुल ने कर्नाटक के सीएम को लिखा पत्र, रोहित वेमुला एक्ट बनाने का आग्रह