जिले में बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। शाम को कई स्थानों पर हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। खेतों में कटी फसलों को ढकने के लिए किसान घरों से तिरपाल लेकर खेतों व खलिहानों की ओर दौड़ते नजर आए। बुधवार को बकानी में करीब 45 मिनट व रायपुर में करीब 15 मिनट तक रुक-रुककर बारिश हुई। अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे। खेतों में कटी पड़ी धनिया, लहसुन, गेहूं, मैथी, चना आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कई जगह खेतों में पड़ी है फसलें-जिले में कई जगह मैथी, धनिया व गेहूं, अलसी, चना की फसलें खेतों में कटी पड़ी हैं। ऐसे में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहां नुकसान की आशंका है। जिले में बुधवार को मौसम में आए बदलाव के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया।
बेर के आकार के ओले गिरे-
जिले के रायपुर में दावल के पास बेर के आकार के ओले गिरे। रायपुर मंडी में रखी किसानों की उपज उनकी आंखों के सामने बारिश के पानी में बह गई। किसान तिरपाल आदि लेकर आए, लेकिन तेज बारिश के कारण उपज को नहीं ढक सके।
शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा-
बुधवार को झालावाड़ जिले में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई। गुरुवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा।
You may also like
बदलापुर में दोस्त की हत्या: दुष्कर्म का खुलासा
महिला ने पति की गंदी आदतों के चलते उसे पुलिस के हवाले किया
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर! ╻
Crime News: थानेदार ने शादीशुदा महिला की खून से भरी मांग और फिर करता रहा उसका रेप, बाद में मुकर गया शादी से, झूठे केस में करवादी....
डोसा खाने पहुंची महिला को चिपके मिले 8 कॉकरोच, मुंह में डालते ही…, ╻