उद्योग नगर पुलिस ने शहर के होटलों, कैफे, स्पा सेंटरों में विशेष जांच अभियान चलाकर 6 महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड स्थित होटल, कैफे और स्पा सेंटर संचालकों द्वारा केबिन बनाकर संदिग्ध गतिविधियां चलाने की सूचना पर तीन टीमें बनाकर जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान झुंझुनूं के वार्ड 52 निवासी श्रवण सैनी, टिटनवाड़ निवासी हर्षित मेघवाल, नीमकाथाना के आगवाड़ी निवासी प्रताप सिंह, तारपुरा निवासी मनीष मेघवाल, मोचीवाड़ा रोड निवासी पोकर, आकवा निवासी सुधांशु, इंद्राज व मुकेश कुमार, डीडवाना कुचामन के खुनखुना निवासी अशोक कुमार, गुवाहाटी निवासी खलिमा, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी पायल शर्मा, श्रीगंगानगर निवासी पूनम, नई दिल्ली निवासी शीला मेहता, हिसार निवासी ज्योति धानक व पुरानी दिल्ली के गौतमपुरी निवासी खुशी पठान को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर गिरफ्तार कर नाबालिगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कोचिंग संस्थानों को निर्देश, कैफे संचालकों को चेतावनी
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शिक्षक संस्थानों को हुक्का बार न चलाने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त न होने की हिदायत वाला नोटिस बोर्ड लगाने और पकड़े जाने पर अभिभावकों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
पाकिस्तान ने बलूचों के खौफ के आगे घुटने टेके, पंजाब से बलूचिस्तान तक रात में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया
वजन बढ़ने की असली वजह क्या है ज्यादा खाना या कम एक्सरसाइज,रिसर्च ने खोली सच्चाई
वजन कम करना चाहती हैं लेकिन शुगर क्रेविंग पर नहीं हो रहा कंट्रोल, बस कर लें 4 असरदार उपाय, न्यूट्रिशनिस्ट का पक्का दावा
चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरा एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, गोलियों की तड़तड़ाहट थर्रा उठा इलाका
राजस्थान: दुश्मन का परिंदा नहीं मार सकेगा पर, भारतीय सेना के यह लड़ाके अब मचाएंगे खलबली