राजस्थान के झालावाड़ में जुलाई में मानसून सीजन के आखिरी दिनों में लगातार हुई भारी बारिश के कारण नदियों में भारी आवक के कारण नाले उफान पर आ गए। इसके चलते मंगलवार शाम को एक बार फिर भीमसागर बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर 11 हजार क्यूसेक से अधिक पानी नीचे की ओर उजाड़ नदी में छोड़ना शुरू कर दिया गया।
बांध के कनिष्ठ अभियंता नैना राम सैनी ने बताया कि उजाड़ नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की तेज आवक जारी है। इसके चलते बांध के चार गेट 16 फीट खोलकर करीब 11 हजार 973 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बांध का जलस्तर 1009 के स्तर पर बना हुआ है। बांध में आवक को देखते हुए अतिरिक्त पानी की लगातार निकासी की जा रही है।
पार्वती नदी में 12 फीट, बारानी नदी में 7 फीट पानी की चादर
उधर, बारां के जलवाड़ा कस्बे सहित अंचल क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में मंगलवार को 10 घंटे तक अच्छी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर आ गईं। सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। इससे क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई हैं।
बारानी नदी में 7 फीट, पार्वती नदी में 12 फीट, सुखार नदी में 7 फीट, खटफाड़ नदी में 5 फीट पानी की चादर चल रही है। इससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। पानी की आवक के कारण एक सप्ताह पहले से ही जलवाड़ा-बराणा अंतरराज्यीय राजमार्ग अवरुद्ध होने से पार्वती नदी की देंगनी पुलिया पर चादर बहने से वाहनों की आवाजाही बंद है। इसी तरह अटरू, खाल्दा, कडीली, बालापुरा, किशनपुरा का रास्ता भी अवरुद्ध है।
You may also like
महिला भक्त की तस्वीरें खींचने पर बुजुर्ग का विवादित व्यवहार
शराब पीने के बाद सिरˈ फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत
ग्वालियर में बच्चे की पड़ोसी द्वारा पिटाई का मामला सामने आया
भारतीयों को अमेरिका बनाएगा आर्यभट्ट! मैथ्स सीखने के लिए बस इन टॉप-5 यूनिवर्सिटीज में पाएं एडमिशन
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ाˈ देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका