मलमास खत्म होने के बाद मांगलिक कार्यों और शादियों पर लगी रोक हट गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की मांग बढ़ने से सोने के भाव आसमान छू रहे हैं। कल दोनों के भाव स्थिर रहने के बाद आज दोनों कीमती धातुओं पर मिलाजुला असर देखने को मिला है। ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि भाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी से सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और चांदी एक बार फिर एक लाख रुपए के पार जाने की कगार पर है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भाव का अपडेट जारी किया है। आज सोने के भाव स्थिर हैं, जबकि चांदी के भाव में बदलाव हुआ है। स्थानीय बाजारों में भी इनकी मांग बढ़ने लगी है। अगर आप आज जयपुर सर्राफा बाजार से सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं। उससे पहले सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें, आज 15 अप्रैल को सोने और चांदी का भाव क्या है।
सोना स्थिर और चांदी के भाव में गिरावट
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना स्थिर और चांदी के भाव में गिरावट आई है। पिछले दो दिनों से शुद्ध सोने के भाव में 00 रुपए की तेजी आई है। इसके चलते दो दिनों से इसके भाव 96,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने हुए हैं। इसके अलावा आभूषण सोने के भाव में आज कोई कमी या तेजी नहीं आई है, इसके भाव 89,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बने हुए हैं। वहीं चांदी के भाव कल स्थिर रहने के बाद आज इसके भाव में गिरावट आई है। आज इसके भाव में 200 रुपए की कमी आई है। ऐसे में अब इसके भाव 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
भाव में और तेजी की संभावना
आभूषण विक्रेता पूरनमल सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के प्रति निवेश का भरोसा बढ़ा है। इसके अलावा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते लोग सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। वहीं अब मलमास भी खत्म हो गया है। इसके चलते शुभ कार्य शुरू हो गए हैं। बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ने लगी है। ऐसे में आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव में तेजी आने की संभावना है।
You may also like
पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक, मुख्यमंत्री को सिर्फ वोट की चिंता : सुमेधानंद सरस्वती
बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी
भारतीय विमानन कंपनियां आने वाले 5 वर्षों में सबसे कम उत्सर्जन करेंगी : इंडस्ट्री लीडर्स
ईडी की कार्रवाई के विरोध में अलवर कांग्रेस ने आयकर विभाग के सामने किया धरना प्रदर्शन
Mukesh Ambani के घर एंटीलिया में नहीं है कोई AC, फिर भी रहती है कूलिंग, जानें कैसे?