बूंदी शहर के मध्य स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैण्ड को शिफ्ट करने का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी बस स्टैण्ड अब लंकागेट स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी समिति परिसर में शिफ्ट होगा। परिवहन विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी ने इस संबंध में आदेश जारी कर फ्री होल्ड आधार पर भूमि आवंटित करने की एनओसी जारी कर दी है। इससे जहां शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को जाम से राहत मिलेगी, वहीं यातायात व्यवस्था भी सुचारू होगी। वर्तमान में इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे अस्पताल, कलेक्ट्रेट व स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर जाम की स्थिति रहती थी।
कुंवारती में बाजार शिफ्ट होने के बाद शहर के मध्य स्थित बस स्टैण्ड को पुरानी मंडी में शिफ्ट करने की लंबे समय से मांग चल रही थी। कई बार असमंजस की स्थिति भी बनी। लेकिन अब सरकार के आदेश के बाद बस स्टैण्ड को भूमि देने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द शुरू होगी प्रक्रिया पुरानी कृषि उपज मंडी में नए बस स्टैण्ड के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। बस स्टैंड शिफ्ट होने के बाद खाली होने वाली जमीन का उपयोग अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इससे शहर के ढांचागत विकास और प्रशासनिक सुविधाएं दोनों मजबूत होंगी।
अब रास्ता साफ
बस स्टैंड को पुरानी कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने को लेकर पिछले कई सालों से चल रही जमीन आवंटन प्रक्रिया का अब रास्ता साफ हो गया है। परिवहन विभाग के उप सचिव के आदेश के बाद पुरानी कृषि उपज मंडी से बस स्टैंड को 20 हजार 982 वर्ग मीटर या इससे अधिक जमीन देने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिस पर कोटा-जयपुर रोड की तरफ से बाईपास रोड पर बस स्टैंड के लिए जमीन देने की सहमति दी गई है।
इनका कहना है
मंडी को कुंवरती कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने के बाद शहर के बस स्टैंड को पुरानी कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने की मांग उठ रही थी। इस संबंध में राज्य सरकार के आदेशानुसार कोटा जयपुर रोड बाईपास की ओर से बस स्टैण्ड के लिए 20 हजार 982 वर्ग मीटर भूमि देने की सहमति दी गई है।
You may also like
पूर्णिया के टीकापटी एपीएचसी में पीड़ित कुत्तों के बीच इलाज को मजबूर
महेशपट्टी में एसएसबी की शिविर में 210 पशुओं का किया गया इलाज
साइकिल पर सवार नौजवानों ने दिया वोटर जागरूकता का संदेश, जदयू की पहल
बेसहारा बच्चों को आश्रय दिलाने का प्रयास करेगा डालसा : राजेश
भाजपा बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश नहीं बनने देगी : शमिक भट्टाचार्य