Next Story
Newszop

खाटूश्यामजी से लौटते वक्त हुआ दिल दहलाने वाला हादसा! खड़े डम्पर में जा घुसी कार, 3 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

Send Push

चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के कानूता स्थित मगरासर फांटा के पास एक कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस के अनुसार, बालोतरा के पचपदरा का एक परिवार कार में खाटूश्यामजी से सालासर बालाजी के दर्शन कर नागौर के अमरपुरा आ रहा था। मगरासर फांटा के पास कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।

हादसे में कार सवार महावीर (25) पुत्र अजाराम माली, सुरेश (35) पुत्र बाबूलाल माली, उषा (32) पत्नी सुरेश माली निवासी पचपदरा की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को कानूता अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कानूता अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के बाद देर रात उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे में ये लोग हुए घायल

जेएलएन अस्पताल पुलिस थाना के अनुसार, घायलों में हिमांशी (11) पुत्री सुरेश, धापू (23), अनुष्का (13) पुत्री सुरेश, रिंकू पुत्री किशनाराम, लक्षित (2) पुत्र महावीर, दिवांशु (9) पुत्र सुरेश और रवीना (18) शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

पुलिस के अनुसार, बालोतरा के पचपदरा का एक परिवार कार से खाटूश्यामजी से सालासर बालाजी के दर्शन कर नागौर के अमरपुरा आ रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में कार बीच सड़क पर खड़े एक डंपर से पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

Loving Newspoint? Download the app now