Next Story
Newszop

नशे के कारोबार पर प्रतापगढ़ पुलिस का वार! नाकाबंदी में इतने किलो डोडाचूरा जब्त, अँधेरे में फरार हुआ तस्कर

Send Push

प्रतापगढ़ में डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। केसरियावाद थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर 19 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस को देखकर आरोपी बाइक छोड़कर अंधेरे में भाग गए। जब्त डोडाचूरा की कीमत 2.91 लाख रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि 3 अप्रैल की रात को केसरियावाद थाना पुलिस झाड़ौली चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। 

इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर काले रंग का प्लास्टिक का थैला लेकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध घबरा गए और मोटरसाइकिल वापस मोड़कर वन विभाग की जमीन की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। रात का समय होने के कारण दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल व थैला छोड़कर भाग गए। पुलिस ने थैले की जांच की तो उसमें 19.450 किलो अवैध डोडाचूरा मिला। 

एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर डोडाचूरा व मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। केसरियावाद थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में की गई।

Loving Newspoint? Download the app now