राजस्थान में जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग पर भाटों की ढाणी डूगर के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आगोलाई के देवगढ़ गाँव निवासी भोमाराम पुत्र रिड़मल राम देवासी, उम्र 45 वर्ष, एक वाहन से घर आ रहे थे। भाटों की ढाणी डूगर के पास जैसे ही वे वाहन से उतरे और सड़क पार करने लगे, जोधपुर की ओर से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
मौके पर ही मौत
दुर्घटना में भोमाराम को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में पहुँचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई लक्ष्मणराम देवासी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इस दौरान हेड कांस्टेबल भीयाराम व पुलिस टीम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बलदेव सिंह मानव, सरपंच भागीरथ देवासी, समाजसेवी मांगी लाल चौधरी, पप्पू देवासी सहित बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण बालेसर सीएचसी पर मौजूद रहे।
मासूमों ने खोया पिता
जानकारी के अनुसार, मृतक भोमाराम देवासी एक गरीब परिवार से था। उसकी 6 बेटियाँ और 1 बेटा है। ग्रामीणों ने बताया कि भोमाराम के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। बचपन में ही पिता की मृत्यु के बाद भोमाराम मजदूरी करने लगा था। इसके बाद वह ड्राइवरी कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
You may also like
बिहार में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़कर हुई 1,100 रुपए, दिलीप जायसवाल ने बताया ऐतिहासिक कदम
इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड कंसोलिडेशन फेस में, आगे आ सकती है तेजी : रिपोर्ट
General Knowledge- इस देश की नहीं है कोई राजधानी, जानिए इसकी वजह
Jaipur: सुहागरात को ही दूल्हे को दुल्हन ने दे दिया ऐसा झटका, जिंदगी भर नहीं भूलेगा दर्द, आधी रात को ही...
सुबह की थाली में शामिल करें ये रोटी, 10 दिन में शरीर हो जाएगा फौलादी