झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल में भयानक आग लग गई। इसकी शुरुआत आपातकालीन वार्ड के ऊपर निर्मित एक आईसीयू से हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई और इस दौरान आईसीयू में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया।
अस्पताल पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने फैब्रिकेटेड आईसीयू में अचानक आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चौकी के ऊपर बने फैब्रिकेटेड आईसीयू से अचानक आग की लपटें और धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही देर में वार्ड धुएं से भर गया, जिससे वहां भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल ने आग फैलने से पहले ही तत्काल कार्रवाई की और आईसीयू में भर्ती लगभग 50 मरीजों को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई और एक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक अस्पताल की इमारत को भारी नुकसान हो चुका था।
अब गंभीर मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि किसी मरीज या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसका कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
You may also like
राजस्थान में शिक्षा की आड़ में शोषण! दो पत्नियों का योग बताकर छात्राओं को प्रपोज करता था टीचर, पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज
मलेशिया मास्टर्स 2025: प्रणय और करुणाकरण दूसरे दौर में, सिंधु बाहर
Stock Market : डेटा पैटर्न (इंडिया) के शेयरों में बड़ी तेजी की संभावना, निवेशकों के लिए कमाई का मौका!
'देशभक्ति खून से आती है, कागज या फॉर्म भरने से नहीं', मनजिंदर सिरसा का राहुल गांधी पर वार
Congress: अमित मालवीय पर भड़की कांग्रेस, पवन खेड़ा ने कहा- औकात में रहे मालवीय...इनकी ही हैं...