मुरलीपुरा में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 60 लाख रुपए लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटी गई रकम में से 44 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। जबकि शेष रकम बरामद करने के लिए गिरोह के दो सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरोह ने पीड़ित व्यापारी का मकान किराए पर लिया और फिर उसे आरटीजीएस (भुगतान प्रणाली) करके पैसे कमाने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया।डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरोह के सरगना तिलक लोहिया उर्फ त्रिलोक (35) निवासी छतरपुर, नई दिल्ली, अजय दान उर्फ अज्जू चारण (35) निवासी जाजोद, सीकर और मूल रूप से नई दिल्ली निवासी तथा वर्तमान में मेजर शैतान सिंह कॉलोनी, भट्टा बस्ती में रहने वाली अर्चना सिंह जाटव को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि विकास नगर, मुरलीपुरा निवासी व्यापारी चंद्रशेखर के साथ 9 मई को लूट हुई थी। उन्होंने बताया कि मार्च में मेजर शैतान सिंह कॉलोनी स्थित मकान को आरोपी अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित और सचिन मीना को किराए पर दिया था। आरोपियों ने अर्चना के नाम से लीज एग्रीमेंट भी बनवाया और धीरे-धीरे पीड़ित से बातचीत कर उसका विश्वास जीत लिया। आरोपियों ने पीड़ित से कई बार पैसों की मदद भी मांगी। साजिश रचकर नकदी के बदले 10 प्रतिशत कमीशन के साथ और आरटीजीएस करवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठते रहे।
दिल्ली से पकड़ा गया सरगना
सूचना मिली थी कि सरगना तिलक लोहिया दिल्ली में है। इस पर पुलिस टीम ने उसे अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली के पास स्थित आया नगर बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया। आरोपियों से 44 लाख रुपये बरामद हुए। टीम गिरोह में शामिल अजय और सचिन के ठिकानों पर दबिश दे रही है। सरगना तिलक के खिलाफ हत्या, लूट और मारपीट के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
साजिश के तहत पहुंचे घर
पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसने 60 लाख रुपये कलेक्शन कर लिए थे। तभी आरोपी तिलक लोहिया, सचिन, सुमित और अर्चना घर आ गए। इनके साथ अजयदान नाम का व्यक्ति भी था। आरोपियों ने बताया कि अजयदान कंपनी में मैनेजर है और वह आरटीजीएस करवा देगा। आरोपियों ने रुपयों से भरा बैग खोलकर देखा। कुछ ही देर में आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और धमकाते हुए बैग लेकर भाग गए। आरोपी उत्तर प्रदेश नंबर की लग्जरी कार और अन्य वाहनों में अलग-अलग सवार होकर चले गए।
You may also like
CARE Ratings का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 77% बढ़ा, निवेशकों के लिए 11 रुपये का डिविडेंड
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजना पड़ा भारी! भारत-पाक तनाव के बीच युवक गिरफ्तार, इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
लारा दत्ता ने साझा किया खास दिन, मिस यूनिवर्स का जश्न मनाया
पूर्व सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए बड़े आरोप, वीडियो में जानें कहा - ट्रंप ने सीजफायर-कश्मीर की ठेकेदारी कैसे ली?
डमी बैठाकर पास हुई महिला ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, वीडियो में देखें एसओजी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप