Next Story
Newszop

जयपुर में डकैती की फिल्मी साजिश! पहले किराएदार बने फिर व्यापारी के घर से उड़ाए 60 लाख, महिला सहित इतने लोग गिरफ्तार

Send Push

मुरलीपुरा में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 60 लाख रुपए लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटी गई रकम में से 44 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। जबकि शेष रकम बरामद करने के लिए गिरोह के दो सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरोह ने पीड़ित व्यापारी का मकान किराए पर लिया और फिर उसे आरटीजीएस (भुगतान प्रणाली) करके पैसे कमाने का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया।डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरोह के सरगना तिलक लोहिया उर्फ त्रिलोक (35) निवासी छतरपुर, नई दिल्ली, अजय दान उर्फ अज्जू चारण (35) निवासी जाजोद, सीकर और मूल रूप से नई दिल्ली निवासी तथा वर्तमान में मेजर शैतान सिंह कॉलोनी, भट्टा बस्ती में रहने वाली अर्चना सिंह जाटव को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि विकास नगर, मुरलीपुरा निवासी व्यापारी चंद्रशेखर के साथ 9 मई को लूट हुई थी। उन्होंने बताया कि मार्च में मेजर शैतान सिंह कॉलोनी स्थित मकान को आरोपी अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित और सचिन मीना को किराए पर दिया था। आरोपियों ने अर्चना के नाम से लीज एग्रीमेंट भी बनवाया और धीरे-धीरे पीड़ित से बातचीत कर उसका विश्वास जीत लिया। आरोपियों ने पीड़ित से कई बार पैसों की मदद भी मांगी। साजिश रचकर नकदी के बदले 10 प्रतिशत कमीशन के साथ और आरटीजीएस करवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठते रहे।

दिल्ली से पकड़ा गया सरगना
सूचना मिली थी कि सरगना तिलक लोहिया दिल्ली में है। इस पर पुलिस टीम ने उसे अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली के पास स्थित आया नगर बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया। आरोपियों से 44 लाख रुपये बरामद हुए। टीम गिरोह में शामिल अजय और सचिन के ठिकानों पर दबिश दे रही है। सरगना तिलक के खिलाफ हत्या, लूट और मारपीट के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

साजिश के तहत पहुंचे घर
पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसने 60 लाख रुपये कलेक्शन कर लिए थे। तभी आरोपी तिलक लोहिया, सचिन, सुमित और अर्चना घर आ गए। इनके साथ अजयदान नाम का व्यक्ति भी था। आरोपियों ने बताया कि अजयदान कंपनी में मैनेजर है और वह आरटीजीएस करवा देगा। आरोपियों ने रुपयों से भरा बैग खोलकर देखा। कुछ ही देर में आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और धमकाते हुए बैग लेकर भाग गए। आरोपी उत्तर प्रदेश नंबर की लग्जरी कार और अन्य वाहनों में अलग-अलग सवार होकर चले गए।

Loving Newspoint? Download the app now