रेलवे ने खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी तथा जयपुर-भिवानी-जयपुर रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जुलाई माह में इस सेवा में कुल 42 फेरे चलेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- इन ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या अधिक रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को यात्रा का मौका मिल सके।
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन (09637) का संचालन 5 जुलाई, 6 जुलाई, 10 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई व 27 जुलाई को किया जाएगा। यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09638 उन्हीं तिथियों को दोपहर 3:05 बजे रींगस से रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मनवाड़ा, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 8 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित कुल 10 कोच होंगे। इसके अलावा, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन (09733) का संचालन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजाना किया जा रहा है।
यह ट्रेन जयपुर से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09734 रोजाना भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, निंदर बेनार्ड, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मनवाड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित 11 कोच होंगे।
You may also like
बरहोला छात्रशाला में मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
राजस्थान में सियासी भूचाल! गहलोत-जूली के कदमों से डगमगाई डोटासरा की कुर्सी! बेनीवाल के विवादित बयान पर मंत्री बेढम ने किया पलटवार
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज 'महिला मॉक पार्लियामेंट' का आयोजन
Petrol-Diesel Price: लेने जा रहे हैं आप भी पेट्रोल और डीजल तो राजस्थान में जान ले आज क्या हैं दोनों के भाव