उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने दुबई से संचालित हो रहे एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 5 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टे के लेन-देन का खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने पावर हाउस देबारी स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां एक फ्लैट में चल रहा यह ऑनलाइन सट्टा Rockybook.com वेबसाइट की मास्टर आईडी के जरिए संचालित किया जा रहा था। आरोपी चार अलग-अलग वेबसाइटों पर दांव लगाकर लोगों से करोड़ों रुपये का सट्टा लगवा रहे थे।
संदिग्ध दस्तावेज जब्त
पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, बैंक खातों की जानकारी, राउटर और भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने करीब 5 करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब होने की बात कबूल की है।
इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
सचिन जैन - नीमच कैंट, मध्य प्रदेश
नवीन पंवार सरगरा- प्रतापनगर, जोधपुर
ओमनारायण खटीक - गिलूण्ड रेलमगरा, राजसमंद
कश्यप जैन - घाणेराव देसूरी, पाली
अजय खटीक - गिलूण्ड रेलमगरा, राजसमंद
महेश काकड़ विश्नोई - दूडिया, जोधपुर
अभिषेक उर्फ अभि प्रजापति - नीमच कैंट, मध्य प्रदेश
You may also like
टीम इंडिया की बैटर प्रतिका रावल को ये गलती पड़ी भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा
योगी आदित्यनाथ बोले, 'कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाता है', मुहर्रम के जुलूस को लेकर वो क्या बोले?
दुनिया के सातवें बल्लेबाज़ बने जोस बटलर,जानिए क्या है ये खास उपलब्धि
कर्नाटक : बागलकोट में पुल निर्माण के दौरान 1 मजदूर की मौत, 2 घायल
पीयूष गोयल ने देश के युवाओं से विकसित भारत का निर्माता बनने की अपील की