देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (बीई-बीटेक) का रिजल्ट कल यानी 17 अप्रैल को जारी हो सकता है। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईई-मेन के रिजल्ट में कई छात्रों को ऑल इंडिया रैंक-1 मिलना तय है।
रैंक को दी जाएगी प्राथमिकता
इसका कारण जेईई-मेन द्वारा दो छात्रों के एक ही कुल एनटीए स्कोर पर टाई होने की पद्धति है। एनटीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यदि दो छात्रों के कुल एनटीए स्कोर पर टाई होती है तो सबसे पहले गणित के एनटीए स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी, इसमें टाई होने पर फिर फिजिक्स, इसके बाद केमिस्ट्री के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक दी जाएगी।उपरोक्त सभी विषयों में टाई होने की स्थिति में छात्रों द्वारा कुल सही और गलत उत्तरों के लिए प्राप्त अंकों का अनुपात देखा जाएगा। इस स्थिति के बाद क्रमश: गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा। यदि उपरोक्त सभी स्थितियों में बराबरी होती है, तो छात्रों की एक कॉमन ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। ऐसी स्थिति में, उन छात्रों के लिए AIR-1 जारी की जाएगी, जिनका परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 है।
उच्चतर NTA स्कोर लिया जाएगा
अमित आहूजा ने बताया कि JEE Main के अप्रैल सत्र के लिए जारी होने वाले नतीजों में छात्रों की ऑल इंडिया रैंक, कैटेगरी रैंक के साथ-साथ एडवांस परीक्षा देने की पात्रता भी जारी की जाएगी। ऑल इंडिया रैंक जारी करने के लिए छात्रों के जनवरी और अप्रैल सत्र के उच्चतर NTA स्कोर को लिया जाएगा।
ऑल इंडिया रैंक उच्चतर NTA स्कोर के आधार पर 7 दशमलव में जारी की जाएगी। ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ छात्र जिस कैटेगरी से संबंधित है, उसकी कैटेगरी रैंक भी जारी की जाएगी। छात्र के जनवरी और अप्रैल के उच्चतर NTA स्कोर के आधार पर 7 दशमलव में एडवांस देने की पात्रता जारी की जाएगी। एडवांस देने की पात्रता कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होगी। JEE Main के आधार पर चुने गए करीब 2.5 लाख टॉप छात्र ही एडवांस देने के पात्र होंगे। आपको बता दें कि इस साल 22 से 29 जनवरी के बीच 10 शिफ्ट में और 2 से 8 अप्रैल के बीच 9 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस साल दोनों शिफ्ट को मिलाकर भारत के इतिहास में 15 लाख से ज़्यादा छात्र JEE Main परीक्षा में शामिल हुए।
You may also like
सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास, चारधाम यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां : गणेश जोशी
'दाऊदी बोहरा समुदाय ने माना वक्फ कानून मुसलमानों के हित में लाया गया' : मदन राठौड़
चीन और मलेशिया ने संयुक्त रूप से 'स्वर्णिम 50 वर्ष' के लिए नया खाका तैयार किया
Star Wars की नई एनिमेटेड सीरीज: Darth Maul की कहानी
मुंबई इंडियंस ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्टार खिलाड़ियों की प्रतिमा लगाकर उनका सम्मान किया