Top News
Next Story
Newszop

Jaisalmer जेल में मिले 2 मोबाइल, 1 डोंगल, मामला दर्ज

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जेल में अचानक हुए निरीक्षण के दौरान 2 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन व 1 इंटरनेट इस्तेमाल करने का डोंगल बरामद किया। जैसलमेर पुलिस के सीओ सिटी राजेश शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान डीएसटी टीम समेत 15 पुलिसकर्मियों की टीम मौजूद रही।जेल के अंदरुनी हिस्से के पीछे की तरफ जांच के दौरान पत्थरों के बीच रखे मोबाइल फोन व डोंगल मिला। पुलिस ने तीनों को जब्त कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने मोबाइल मालिकों और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिटी राजेश शर्मा ने बताया कि एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जेल का अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान करीब 15 पुलिसकर्मी साथ थे। डीएसटी टीम प्रभारी भारमल व हेड कॉन्स्टेबल भीमराव, शहर कोतवाली पुलिस से एसआई अलताफ़ हुसैन के नेतृत्व में कोतवाली की टीम मौजूद रही। सभी ने जेल का अचानक निरीक्षण कर पत्थरों में छिपाए 2 मोबाइल फोन व इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए डोंगल भी बरामद किया। जेल में मोबाइल फोन व डोंगल मिलने से सभी चौंक गए। दोनों मोबाइल फोन व डोंगल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम को धमकी मिलने के बाद लगातार निरीक्षण जारी

दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से जुलाई महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी दौसा जिले की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने दी है। आरोपी ने देर रात 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने पुलिसकर्मियों को कहा- वह सीएम को मार देगा। इस पर पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर लोकेशन निकाली, जो दौसा जेल की निकली। सर्च के दौरान दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था।

जेल अधीक्षक समेत 3 लोग हुए थे सस्पेंड
सीएम को धमकी देने के बाद हुए खुलासे से बाद जेल प्रशासन ने कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारी लाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। इस संबंध में जेल अधीक्षक, जेलर के लिए डीजी जेल राजेश निर्वाण और मुख्य प्रहरी के लिए डीआईजी मोनिका अग्रवाल ने आदेश दिए थे। इस घटना के बाद से प्रदेश में पुलिस द्वारा जेलों का अचानक निरीक्षण करना शुरू हो गया। इसी कड़ी में जैसलमेर की जेल में भी निरीक्षण के दौरान 2 मोबाइल फोन व 1 डोंगल मिली।

Loving Newspoint? Download the app now