राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अज्ञात बदमाश गुरुवार रात करीब ढाई बजे चौमू रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़कर चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर पहुंचे।
गार्ड को बंधक बनाया
इस दौरान बदमाशों ने एटीएम पर तैनात गार्ड गजेंद्र सिंह को बंधक बना लिया और एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल एटीएम में कितनी नकदी थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बैंक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही एटीएम से लूटी गई रकम की जानकारी सामने आ पाएगी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात से इलाके में लोगों में डर का माहौल है और पुलिस गश्त पर कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी की गई रकम बरामद कर ली जाएगी.
You may also like
आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' ने पूरे किए 32 साल: जानें इसकी खासियतें
ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बना ये गुमनाम भारतीय खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेगा कमान
मसूरी में प्रशासनिक विवाद ने पकड़ा तूल, नगरपालिका और गढ़वाल जल संस्थान आमने-सामने
यूपी में नेम प्लेट पर दिनेश यादव निरहुआ बोले, पहचान बताना गर्व की बात
उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण का भंडाफोड़, मुख्य अभियुक्त छांगुर बाबा के साथ तीन और गिरफ्तार