जिले के मेहंदीपुर बालाजी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य की आरती में भाग लिया। महाआरती से पूर्व मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज की प्रतिमा का 1351 किलो पंचामृत से अभिषेक करवाया। पंचामृत अभिषेक के बाद बालाजी महाराज को सोने का चोला व सोने का शृंगार चढ़ाया गया। सवा सात बजे बालाजी महाराज की महाआरती की गई।
इस दौरान आस्थाधाम घंटियों की ध्वनि से गूंज उठा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज की आरती में भाग लिया। महाआरती के बाद महंत नरेशपुरी ने श्रद्धालुओं पर पवित्र गंगाजल छिड़का। बालाजी महाराज को 51 सवामणी के साथ 51 मन लड्डू व छप्पनभोग का भोग लगाया गया। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर के बाहर बैंड-बाजे की धुन पर बालाजी का जन्मोत्सव मना रहे थे। बालाजी महाराज की जय-जयकार में नारे लगा रहे थे।
ड्रोन और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा: आरती के दौरान मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। साथ ही 10 हजार गुब्बारे उड़ाए गए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में दो हाथी और चार घोड़े भी मौजूद रहे। महंत नरेशपुरी ने बताया कि यहां बालाजी महाराज का बाल स्वरूप स्थापित है। गौरतलब है कि शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दौसा के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रदेश के प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक है। हनुमान जन्मोत्सव पर यहां हजारों श्रद्धालु आए। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं।
You may also like
IPL 2025: RCB ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI पर डालें नंजर
पुदुक्कोट्टई में मीनमपट्टी जल्लीकट्टू: 850 बैलों और 350 बुलफाइटर्स ने दिखाया दम
कैंसर से जंग जीतने वाली मनीषा कोइराला ने मनाया स्वास्थ्य का जश्न, मां के साथ शेयर की खास तस्वीरें
जो काम योगी-मोदी इतने सालों में नहीं कर पाया वह पौवा पीकर ड्राइवर ने कर दिखाया ㆁ
तापसी पन्नू ने झुग्गी-झोपड़ियों में बांटे पंखे और कूलर, जानें क्यों है यह पहल खास!