चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौरगढ़ रावतभाटा शहर के वार्ड 10 में बुधवार देररात कुछ बदमाश ठेकाकर्मी के खाली मकान में घुस गए और जेवरात, नकदी और खाने-पीने का सामान चुरा लिया।परमाणु बिजलीघर की 5वीं और छठी इकाई में कार्यरत ठेकाकर्मी सादिक मोहम्मद ने बताया कि चोर मकान की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे चांदी-सोने के जेवरात, नकदी और खाने-पीने की सामग्री चुरा ले गए।
सादिक मोहम्मद के पिता नूर मोहम्मद की तरफ से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस टीम ने पीड़ित के घर जाकर जांच शुरू की। सादिक ने बताया कि बुधवार रात वह अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी को रिश्तेदार के घर छोड़कर ड्यूटी पर चले गए थे। सुबह पड़ोसियों से उन्हें सूचना मिली कि उनके मकान की कुंडी टूटी हुई है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। वह प्लांट से घर लौटे तो चोरी हो जाने का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात, नकदी, मोबाइल और रसोई में रखे राशन जैसे आलू-प्याज और सब्जियां भी चुरा ली। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरी गए सामान में बालियां, पायजेब, चांदी के कड़े शामिल रहे।
You may also like
Business Idea: घर के छोटे कमरे से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 2 लाख से अधिक की कामाई, मिट जाएगी गरीबी
डुमरिया घाट में पुलिस टीम पर हमला मामले में 12 गिरफ्तार
बोर में बंद कर मोटरसाइकिल के साथ जिंदा जलाकर हत्या ,लाश बरामद
Aadhaar Centers: अब आधार कार्ड बनवाने में नहीं होगी परेशानी, सभी ब्लॉकों में खुलेंगे केंद्र, तुरंत होगा काम
गुरुनानक जयंती पर पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए जारी किए 3 हजार वीजा