हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत कर्मचारी को आवंटित बाइक सेनेटरी की दुकान के बाहर से चोरी हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो अज्ञात युवक बाइक चोरी करते नजर आए। इस संबंध में नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सुरजीत सिह कस्वां (40) पुत्र मेहरचन्द निवासी गुडिया पीएस फेफाना ने बताया कि वह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नोहर के उप जिला अस्पताल में कार्यरत है। उसे एसटीएस (टीबी) के रिक्त पद पर कार्य व्यवस्था के लिए नियुक्त किया हुआ है। उसे टूर के लिए बाइक नम्बर आरजे 31 एसके 9653 आवंटित की हुई है।
उक्त बाइक सदस्य सचिव प्रोग्राम कमेटी (टीबी) हनुमानगढ़ के नाम है। वह 28 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से नोहर के उप जिला अस्पताल जा रहा था। बीच रास्ते में शाम करीब 4.34 बजे भारत सैनिटरी की दुकान पर आवश्यक सामान लेने के लिए रूका। थोड़ी देर बाद जब वह दुकान से बाहर आया तो देखा कि बाइक वहां से गायब थी।
You may also like
सेना के डॉग्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? शहीद होने पर उन्हें क्या मिलता है
IPL 2025: पांच रिलीज किए गए खिलाड़ी जो आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं
Rosmerta Digital Services IPO GMP इश्यू खुलने के 11 दिन पहले ही कर रहा है 21 प्रतिशत फायदे का इशारा
पेसिफेस्ट के लिए तैयार हो जाइए: पेसिफिक यूनिवर्सिटी में युवाओं का जोश और रचनात्मकता का संगम!
बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक घटना, तीन बच्चों को फांसी लगाकर खुद भी झूल गई महिला; पति को नहीं लगने दी भनक