टोंक के देवड़ावास में राजस्थान का पहला मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए 263.90 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। आयुक्त उद्यान जयपुर राज सुरेश कुमार ओला ने सक्षम स्तर से स्वीकृत स्वीकृति के आदेश जारी कर मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र देवड़ावास टोंक के निर्माण कार्य के लिए 263.90 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
कृषि विपणन बोर्ड टोंक को निविदा जारी करने के निर्देश
मधुमक्खी उत्कृष्टता केन्द्र देवड़ावास टोंक में मुख्य भवन निर्माण सड़क, फर्नीचर, शहद प्रसंस्करण संयंत्र, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला, कंघी इकाई, बॉटलिंग एवं लेबलिंग इकाई, रोग निदान प्रयोगशाला, मूल्य संवर्धन प्रयोगशाला, प्रभारी कक्ष, स्टाफ कक्ष, स्टोर रूम, कार्यशाला आदि के निर्माण कार्य के लिए कृषि विपणन बोर्ड टोंक को निविदा जारी करने के आदेश जारी किए गए हैं तथा निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
किसानों, युवाओं को मिलेगा लाभ
टोंक जिले में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र खुलने से जिले के बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को मधुमक्खी पालन के साथ-साथ शहद उत्पादन का प्रशिक्षण मिलने से सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही मधुमक्खी पालन से फसलों में परागण बढ़ने से सरसों जैसी फसलों में फलियों व दानों की मात्रा बढ़ने से उत्पादन में करीब 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि होने की संभावना है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
बजट घोषणा 2023-24 में हुई थी केंद्र की घोषणा
टोंक जिला सरसों की फसल के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा तथा जिले की अनुकूल जलवायु व साफ मौसम के कारण टोंक जिले को मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र की सौगात मिली।
You may also like
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री अधिक
विराट के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए नकुल मेहता, बोले – 'दीवानों के लिए अब पहले सा नहीं होगा क्रिकेट'
चीन को चूरन समझ जो ट्रंप कल तक तरेर रहे थे आंखें, कैसे हो गए इतने लाचार? अंदर की कहानी समझिए