Top News
Next Story
Newszop

Dausa जलदाय मंत्री ने रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत

Send Push

दौसा न्यूज़ डेस्क, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मंगलवार को दौसा के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा अभियान, पीएम आवास योजना-ग्रामीण एवं शिलान्यास व लोकार्पण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों से पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ समर्पण भाव से कार्य कर लोगों की सेवा करने और प्रदेश को आगे बढ़ाने में भागीदार बनने की बात कही।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश को अग्रणी बनाने के लिए समर्पण भाव से प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने जिस भावना के साथ हमें सत्ता सौंपी थी, उस पर खरा उतरने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में अधिकाधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान पेयजल योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुए। योजनाओं का काम तय समय पर पूरा नहीं होने से लोगों को पानी मुहैया नहीं हो सका। हमारी सरकार आते ही भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई हुई। कई मामलों की जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दौसा में पानी की समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। तीन लाख लीटर ज्यादा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now