Next Story
Newszop

कैंसर जांच के लिए न खर्च होगा पैसा, न लगेगी लंबी लाइन! राजस्थान के इस जिले में मिल रही फ्री सुविधा

Send Push

राजस्थान सरकार ने झुंझुनू जिले को एक और बड़ी सौगात दी है। जिले के सबसे बड़े सरकारी जिला बीडीके अस्पताल में अब कैंसर का इलाज हो सकेगा। इससे कैंसर रोगियों को काफी मदद मिलेगी। इस जांच के शुरू होने के बाद बुजुर्ग कैंसर रोगियों को अब कैंसर की संभावना को खत्म करने या हर तरह की जांच के लिए जयपुर जाकर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अस्पताल में सभी जांचें बिल्कुल मुफ्त होंगी।

कैंसर की जांच होगी मुफ्त
शनिवार को जिले के सबसे बड़े सरकारी बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजवीर राव ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. राव ने बताया कि इन जांचों में ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर समेत सभी तरह के कैंसर की जांचें शामिल होंगी। ये सभी निशुल्क होंगी। इसके लिए सेंट्रल लैब में ब्लड बैंक के एचओडी डॉ. राहुल सोनी, डॉ. प्रियंका भास्कर, डॉ. सोनू धायल, डॉ. दिनेश के नेतृत्व में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है, जहां जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

24 से 48 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
इसके अलावा मरीज को जांच रिपोर्ट भी 24 से 48 घंटे में मिल जाएगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सभी जांचें या तो बाहर निजी सेंटरों पर करानी पड़ती थी या फिर जयपुर भेजनी पड़ती थी। कई बार मरीज और उसके परिजनों को जांच के लिए जयपुर जाना पड़ता था, जिसमें काफी खर्च भी होता था। अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। सभी जांचें झुंझुनू में ही हो जाएंगी।

मरीजों के चेहरों पर खुशी
आपको बता दें कि भजनलाल सरकार द्वारा झुंझुनू जिला अस्पताल में दी गई इस सुविधा के बाद अब झुंझुनू के इस जिला अस्पताल में बायोप्सी, एफएनएसी, पैप स्मीयर, ब्लड साइटोलॉजी, ब्लड कैंसर समेत सभी तरह के कैंसर की जांच हो सकेगी।

Loving Newspoint? Download the app now