भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों भाइयों के परिवार ने एक- दूसरे पर लाठियों व पाइप से हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
मामला शाहपुरा के कस्बे का है। यहां रामपुरा बस्ती में रहने वाले नंदलाल व संपतलाल तेली के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बीती रात दोनों भाइयों के साथ ही उनके परिजन भिड़ गए। आरोप है कि लाठियों व पाइप से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया। हमले में एक पक्ष के संपत तेली, उसकी पत्नी पिंकी, संपत का भाई रामस्वरुप, मां प्रेमदेवी घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से नंद लाल, उसका बेटा संजय व दीपक के भी चोटें आई है।
सभी घायलों को लहूलुहान हालत में लोग थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने इन्हें शाहपुरा हॉस्पिटल भिजवा दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
You may also like
Sawai madhopur के खाटू श्याम मंदिर से चोरो ने आभूषण और नगदी चुराई
नाबालिग नौकरानी को पीटा, बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, मुकदमा दर्ज
VIDEO: कीड़ों की वजह से बाधित हुआ तीसरा टी-20 मैच, प्लेयर्स को छोड़ना पड़ा मैदान
Banswara जनजाति गौरव दिवस पर बांसवाड़ा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
हिमाचल सरकार ने हटाये गए सीपीएस से खाली करवाए दफ्तर और आवास, वापिस ली गाड़ियां