राजस्थान की दौसा विधानसभा से विधायक दीनदयाल बैरवा को लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसको लेकर विधायक दीनदयाल बैरवा बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी सागर राणा से मुलाकात की और लगातार मिल रही धमकियों की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर उन्होंने एसपी से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। मीडिया से बात करते हुए विधायक दीनदयाल बैरवा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। साथ ही मेरी बेटी को लेकर भी अपशब्द कहे गए हैं।
'कई बार मुझे जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं'
इस मामले को लेकर हम एसपी ऑफिस आए हैं और एसपी से शिकायत की है। मुझे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं और हाल ही में कल मुझे एक ऑडियो मिला है। मैंने इन मामलों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया ताकि मेरी प्रतिष्ठा खराब न हो, ऐसी कोई बात लोगों तक न जाए। लेकिन इस मामले में मैंने प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया था। मुझे कई बार ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं।
कल ऑडियो वायरल होने के बाद जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। गाली-गलौज की गई है और फिर ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इससे मेरे कार्यकर्ता और मैं खुद दुखी हैं। अभी मैंने कार्यकर्ताओं से शांत रहने को कहा है। एसपी सागर राणा को मीटिंग का पूरा घटनाक्रम बताकर आया हूं। उम्मीद है कि एसपी इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
मीडिया द्वारा सुरक्षा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी एसपी को सुरक्षा को लेकर लिखित पत्र दिया था। मौजूदा एसपी सागर राणा को भी अवगत करा दिया है कि मुझे हर दिन धमकियां मिल रही हैं, इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। जिस तरह से सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मेरी जान को खतरा है, इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
You may also like
19 अप्रैल को इन राशि वाले जातको को दफ्तर की राजनीति से बचने की जरूरत
साप्ताहिक अंकज्योतिष 19 अप्रैल से 25 अप्रैल: जन्मतिथि के आधार पर जानिए कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह…
मच्छर आप के घर का पता भूल जायेंगे आपके घर से डरेंगे जानिये कैसे
UK Board Result 2025 Roll Number: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? ubse.uk.gov.in स्टेप्स
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास