राजधानी में जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) फाइनल हो गई है। इस परियोजना की लागत 11500 करोड़ रुपए बताई गई है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार रूट 43 किमी लंबा होगा। एक से सवा किमी के बीच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किया गया है।
सीतापुरा से टोडी मोड़ तक का रूट फेज-2 में फाइनल हो गया है। केंद्र सरकार के सहयोग से काम आगे बढ़ेगा। दरअसल, 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेट्रो फेज 2 को लेकर बैठक की थी। इसमें कुछ संशोधन सुझाए गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ड्राफ्ट डीपीआर में बदलाव किए गए।
ये संशोधन किए गए
ड्राफ्ट डीपीआर में मेट्रो को एयरपोर्ट के पास रखा गया था, लेकिन अब इसे स्टेट हैंगर के जरिए टर्मिनल-2 तक ले जाया जाएगा। हालांकि, यह रूट अंडरग्राउंड होगा। पहला और प्रस्तावित दूसरा फेज खासा कोठी पुलिया पर जुड़ेगा।
रिंग रोड तक का प्लान बनाया गया था
ड्राफ्ट डीपीआर में सीतापुरा से रिंग रोड तक का प्लान बनाया गया था, लेकिन बजट घोषणा सिर्फ सीतापुरा से टोडी मोड़ तक की थी। ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने इस हिस्से का डीपीआर फाइनल कर दिया है। सीतापुर से रिंग रोड तक पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे, जो भविष्य में बनेंगे।
You may also like
अजमेर शरीफ दरगाह की वो 800 साल पुरानी दुआ जो आज भी हर मुराद पूरी करती है, वायरल वीडियो में जानें इसका इतिहास और चमत्कार
डॉक्टर पत्नी कमाती है हर महीने ₹71 हजार, अदालत ने कहा- नहीं मिलेगा पति से भरण-पोषण, आवेदन खारिज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी 〥
चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर हरीश रावत बोले – 'यह राष्ट्रीय एकता दिखाने का समय'
धर्मजयगढ़ पुलिस ने 17 लाख की ठगी कर फरार हुए आरोपित को किया गिरफ्तार