उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने बताया कि उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। उसने इसका वीडियो भी बनाया और मरने से पहले परिजनों को अपनी पीड़ा बताई। घटना को लेकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहर विधायक समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सज्जनगढ़ रोड भीलू राणा आंगनबाड़ी में कार्यरत अंजूबाला (55) पत्नी रतनलाल दलाल निवासी रताखेता श्रीजी पब्लिक स्कूल की मौत हो गई।
उसने शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपने बेटे को दिल्ली गेट हनुमान मंदिर के पास से फोन किया था। उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और अंजूबाला को अस्पताल ले गए। डेढ़ लाख रुपए की अवैध मांग भी की गई। बेटे अनमोल ने आरोप लगाया कि अतीका अहमद, शारदा बंसीवाल, जया वीरवाल, दिनेश मीना ने उसकी मां को काम को लेकर मानसिक रूप से परेशान किया। ये लोग उसकी मां की जगह अपने परिचित को नौकरी पर लगवाना चाहते थे। वे मां से कहते थे कि अगर नौकरी करनी है तो मुझे डेढ़ लाख रुपए दो। ऐसे में मां को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जाता था। मां ने यह बात परिजनों को बताई थी।
वीडियो सामने आया
परिजनों ने बताया कि दीपक पामेचा, लोकेश कोठारी, अनिल पितलिया, सुमन कोठारी, कौशल कोठारी आदि की मौजूदगी में भी उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता था। धार्मिक भेदभाव का भी आरोप लगाया गया। परिजनों ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बेटे अनमोल दलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे