राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को गरीब मुसलमानों के लिए बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह विधेयक तैयार किया है।
जानकारी का अभाव: राठौड़
राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में कहा कि इस विधेयक के बारे में जानकारी के अभाव में कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जब वक्फ संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों की शिक्षा, चिकित्सा और उत्थान के लिए किया जाएगा, तब मुस्लिम समुदाय समझ जाएगा कि यह उनके हित में है।उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि सरकार वक्फ संपत्ति का एक इंच भी नहीं लेने जा रही है। सरकार वक्फ संपत्तियों को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराएगी और उस संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए करेगी।
कांग्रेस पर आरोप
उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्ति पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भी वक्फ की पांच एकड़ जमीन पर कब्जा किया था, जिसे वे अब वापस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं किया है। अब उन्होंने वक्फ की जमीन लौटाने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि खड़गे ही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अब वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जे को खाली कराएगी और उससे होने वाली आय का इस्तेमाल गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए करेगी।
You may also like
सिक्का उछाल तय किया लड़की मरेगी या नहीं, शव के साथ किया घिनौना पाप ⑅
Instagram स्टोरी पर कम वोट मिलने से भड़का युवक, बेरहमी से कर दी दोस्त की हत्या! ⑅
Health Tips: पोषक तत्वों का खजाना हैं ये 2 दालें, नेचुरल तरीके से स्पर्म काउंट बढ़ाना है तो खाते रहें ये दालें
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ⑅
सस्ती ब्याज दर, गारंटी की जरूरत नहीं… मोदी सरकार इस योजना में दे रही है ₹20 लाख