राजस्थान सरकार नवंबर में राज्य में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद और नगर पालिका) चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं।
लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे
हालांकि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं है कि एक ही दिन सभी जगह चुनाव कराए जाएं। अगर राज्य चुनाव आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो इसे चरणबद्ध तरीके से 15-20 दिन में कराया जा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे।
आपत्तियों का समाधान अंतिम चरण में
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का काम तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों के समाधान का काम अंतिम चरण में है।
You may also like
एप्पल के लिए चीन का बेहतर विकल्प 'भारत', तेजी से अपनी स्थिति कर रहा मजबूत
बुंदेलखंड की धरती गर्मी में उगल रही पानी!
बब्बू मान और गुरु रंधावा मेरे रोल मॉडल है- निमृत कौर अहलूवालिया
तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.80 प्रतिशत बच्चे पास
पी. चिदंबरम ने कांग्रेस को आईना दिखाया है, इनके पास न नीति न नेता : शहजाद पूनावाला