Next Story
Newszop

भाजपा की अंदरूनी खींचतान का असर! Jhunjhunu के कलेक्टर ने भेजा 15 गांव हटाने का प्रस्ताव,जानिए क्या है पूरा मामला

Send Push

झुंझुनूं नगर परिषद के सीमा विस्तार को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। कलेक्टर ने पूर्व में शामिल 23 राजस्व गांवों में से 15 को हटाने का संशोधित प्रस्ताव भेजा है। साथ ही चिड़ावा नगर पालिका से जुड़े राजस्व गांवों को भी हटाने की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि 25 मार्च को जारी अधिसूचना में 23 राजस्व गांवों को नगर परिषद की सीमा में शामिल किया गया था, जिसके बाद से विवाद जारी था। नगर परिषद सीमा विस्तार को लेकर भाजपा में विवाद चल रहा था। भाजपा से जुड़े शहर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे। इसकी गूंज मुख्यमंत्री व यूडीएच मंत्री तक भी पहुंची थी। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

विधायक व भाजपा नेताओं में सामने आए थे मतभेद
नगर परिषद के सीमा विस्तार को लेकर विधायक व भाजपा नेताओं में भी मतभेद सामने आए थे। भाजपा पदाधिकारी राजस्व गांवों को शहर में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए गए थे। इसके बाद इस मामले को लेकर भाजपा संगठन व सरकार से भी संपर्क किया गया था।इस मामले में गठित निकाय समिति के समक्ष भाजपा पदाधिकारियों ने 15 गांवों को हटाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद अब कलेक्टर ने संशोधित प्रस्ताव भेजा है, जिसमें उन 15 गांवों को हटाने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा नगर निकायों में अतिरिक्त गांवों को जोड़ने की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से नहीं चल रही थी, जिसके चलते इन गांवों को हटाने के लिए पहले ही राज्य स्तर पर प्रस्ताव दिया जा चुका था। अब इसको लेकर संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है।

इन गांवों को हटाने का भेजा प्रस्ताव
संशोधित प्रस्ताव में आबूसर, दुर्जनपुरा, अंगासर, राजीवनगर, रघुनाथपुरा, उदयवास, खाजपुर नया, खाजपुर का बास, हमीरी कलां, हमीरी खुर्द, ईश्वरपुरा, गोपालपुरा, पुरोहितों की ढाणी, चांदपुरा को हटाने का संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है।

ये गांव यथावत रहेंगे
अधिसूचना के जरिए नगर परिषद में शामिल किए गए भूरासर, भादासर का बास, मीलों की ढाणी, समसापुर, भड़ौंदा की ढाणी उत्तर व दक्षिण, खिंची, खेतलसर को यथावत रखने की अनुशंसा की गई है।

चिड़ावा नगर पालिका का प्रस्ताव भी भेजा
कलेक्टर ने नगर परिषद के साथ ही डीएलबी निदेशक को चिड़ावा नगर पालिका से जुड़े राजस्व गांवों को हटाने का संशोधित प्रस्ताव भी भेजा है। इसमें छह राजस्व गांवों को नगर पालिका सीमा में शामिल नहीं करने की अनुशंसा की गई है। इनमें ओजटू, निजामपुर, खेमू की ढाणी, डालमिया की ढाणी, अडूका व सेहीकलां की ढाणी को चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र से हटाने की अनुशंसा की गई है।

Loving Newspoint? Download the app now