जैसलमेर जिले में पिछले दो-तीन दिन से मानसून कमजोर पड़ गया है। जैसलमेर शहर में लगातार चौथे दिन बारिश नहीं हुई। मंगलवार को मौसम शुष्क रहा। बादलों की आवाजाही लगी रही। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई गुरुवार से जिले में फिर से मानसून सक्रिय होगा और अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल तेज उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। गौरतलब है कि इस बार जिले में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी। शुरुआती दिनों में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई शुरू कर दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है।
इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद
जैसलमेर जिले में मंगलवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं रात का तापमान स्थिर रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर रहा। दिन का पारा सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा। आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट की संभावना है।
3 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून
जिले में बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद 3 जुलाई से फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा। जिससे तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 3 और 4 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 3 और 4 जुलाई को जिले में मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
You may also like
एनपीएस के तहत मिलने वाले कर लाभ यूपीएस पर भी होंगे लागू : वित्त मंत्रालय
दिलजीत दोसांझ पर हटा अस्थायी बैन, तो वरुण धवन ने शेयर की 'बॉर्डर 2' सेट से तस्वीरें
सांप के जहर पर रामबाण वार! न पट्टी न चीरा, वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ी मौत के मुंह से खींच लाने वाली 'संजीवनी' गोली
SL vs BAN 2025: पहले वनडे में वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की जीत पर कहा- फील्डिंग ने बदला दिया खेल का…
राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात! सीमावर्ती जिलों के 20 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा आर्थिक संबल, पशुपालकों में खुशी की लहर