नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हर एक मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस में खिलाड़ियों के समीकरण बदल रहे हैं। कभी आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ जाते हैं तो कभी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुंदर्शन। अब इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी हैं।
आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और वह इस रेस में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।
मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से मैच का प्रसारण शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। प्लेऑफ की रेस में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए दोनों टीमों के लिए दो अंक जरूरी हैं।
दूसरी ओर, इस मैच में जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली से ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने के लिए साई सुदर्शन को महज दो रन चाहिए। साई ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कप्तान शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया है। उनकी बल्लेबाजी और दमदार साझेदारी के दम पर जीटी विपक्षी टीमों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। साई सुदर्शन ने 10 मैचों में 504 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं।
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर आज उनका भी बल्ला चलता है, तो वह भी ऑरेंज कैप की रेस में बाजी मार सकते हैं।
बता दें कि इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से काफी रन बरस रहे हैं। विराट ने 11 मैचों में 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। इससे पहले आईपीएल 2016 के सीजन में विराट ने सात अर्धशतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। विराट के बल्ले से 973 रन आए थे।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
You may also like
बिना नाम लिए पीएम मोदी ने साधा पाकिस्तान पर निशाना बोले- भारत का पानी, भारत के हक में बहेगा...
5 दिन की बच्ची को होने लगे पीरियड्स, डर गई मां, भागते-भागते बेटी को ले गई अस्पताल, फिर ˠ
IPL 2025: सूर्या और जैक्स की साझेदारी के बाद भी नहीं चला मुंबई का बैटिंग ऑर्डर, मुंबई ने गुजरात के खिलाफ बनाए सिर्फ 155 रन
महिलाओं की शारीरिक भाषा: आकर्षण के संकेत
(अपडेट) फ्रेडरिक मर्ज़ दूसरे मतदान में बने जर्मनी के नए चांसलर, ऐतिहासिक हार के कुछ घंटों बाद मिली जीत