Next Story
Newszop

स्वास्थ्य जांच के दौरान कांस्टेबल को धक्का देकर भागा नकबजन

Send Push
image

जयपुर। नकबजनी के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशों को पुलिस स्वास्थ्य जांच के लिए गणगौरी अस्पताल लेकर गई थी। वहां पर डॉक्टर नहीं मिला तो एसएमएस अस्पताल ले जाने की तैयारी के दौरान दोनों बदमाश कांस्टेबल को धक्का देकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को तो मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया था। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने फरार आरोपी को भी 24 घंटे में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार मौजमाबाद दूदू निवासी विष्णु कमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह कांस्टेबल के पद पर ब्रह्मपुरी थाने में तैनात है। नकबजनी के मामले में गिरफ्तार नाहरगढ़ निवासी योगेंद्र महावर उर्फ गोलू महावर और विजय महावर को स्वास्थ्य जांच के लिए शनिवार दोपहर गणगौरी बाजार अस्पताल लेकर गए थे। वहां पर डॉस्टर नहीं मिला तो उन्हें एसएमएस लेकर जाने की तैयारी की जा रही थी। गाड़ी का गेट खोलकर बैठाने के दौरान आरोपी विष्णु कुमार को धक्का देकर भाग निकले। इस पर विष्णु कुमार और एक अन्य कांस्टेबल ने बदमाशों का पीछा किया किया और करीब एक किमी पीछा कर योगेंद्र महावर को पकड़ लिया जबकि विजय महावर गलियों में ओझल हो गया।

थानाधिकारी राजेश गौत्तम ने बताया कि घटना 5 अप्रेल की दोपहर करीब सवा 12 बजे की है। दो कांस्टेबल व चालक नकबजनी के मामले में गिरफ्तार योगेंद्र और विजय के हेल्थ जांच के लिए गणगौरी अस्पताल लेकर गए थे। वहां से एसएमएस जाने के दौरान आरोपी कांस्टेबल को धक्का देकर भाग निकले। योगेंद्र महावर को पीछा कर पकड़ लिया गया था जबकि विजय महावर फरार हो गया था। आरोपी विजय को रविवार को नाहरगढ़ की पहाड़ियों से दबोच लिया गया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को दो दिन पहले नकबजनी के मामले में चोरी के सामान के साथ पकड़ा था।\

Loving Newspoint? Download the app now