देहरादून। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही एक कार रविवार तड़के थाना क्लेमेंटाउन के अंतर्गत आशारोड़ी के पास सीमेंट से भरे ट्राले से टकरा गई। इस दुर्घटना में हरियाणा निवासी 04 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार घटना करीब तीन बजे की है। एक मारुति रिट्ज कार (एचआर 42 ई-2701) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। इसी दौरान कार आशारोड़ी के पास आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्राले (एचआर-63 एफ-5353) में जा घुसी। दुर्घटना में कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को 108 के माध्यम से कोरोनेशन/दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने 04 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा, नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी तहसील रोहतक हरियाणा, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस की ओर से मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं ट्राले के चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली सहारनपुर जिला सहारनपुर से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
You may also like
नटखट खेल महोत्सव का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार, कोसी में फिर गूंजेगा खेलों का शंखनाद
शहरी विकास के 20 वर्ष : लगभग 100 से अधिक शहरों में ढाँचागत सुविधाएँ मिलने से नागरिकों का जीवन बना आसान
मुख्यमंत्री ने गुजरात इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया
ग्रामीणों से वार्त्ता के बाद पीवीयूएनएल प्लांट की बाधा हुई दूर
प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी पहुंचे बागपत के परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर