हल्द्वानी। रानीबाग के समीप मोरा दोगड़ा क्षेत्र में एक महिला को घर के अंदर से उठाकर ले जाकर निवाला बनाने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में आ ही गया है।
ज्ञात हो कि इस गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने से लोग दहशत बनी हुई थी। ऐसे में रविवार देर रात में जब गुलदार एक बार फिर शिकार की तलाश में निकला था, तो लालच में वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
सोमवार सुबह गुलदार को वन विभाग की टीम रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर लेकर गई है। फिलहाल गुलदार को वन विभाग की निगरानी में रखा गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गुलदार को आदमखोर घोषित किया जाएगा या नहीं?
वन विभाग की टीम ने कई दिनों की निगरानी और प्रयासों के बाद गुलदार को पकड़ने में सफलता हासिल की। गुलदार के रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए पूरे क्षेत्र में 26 कैमरा ट्रैप्स व 4 पिंजरे लगाए गए थे।
You may also like
बड़ा विमान हादसा टला! पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से बचीं 175 जिंदगी, जानिए मामला
बच्ची के संथारा मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस
ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ओडिशा में बंगाल के 444 प्रवासी मजदूरों की हिरासत पर महुआ मोइत्रा बोलीं– अगर बंगाली पर्यटक ओडिशा जाना बंद कर दें तो क्या होगा?
बिहार काे नहीं बनने देंगे बंगाल,घुसपैठियों को वोटर बनाने की हाे रही साजिश : ऋतुराज सिन्हा