ग्वालियर । रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने संबंधी प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निश्चित अंतराल पर विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर में आज (शनिवार को) राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, मेला ग्राउंड के पास नए प्रशासनिक ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा चयनित लगभग 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। साथ ही केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सिंधिया इस अवसर पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रात: 10.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचकर रोजगार मेला में शामिल होंगे। इसके बाद यहाँ से विमानतल जाएंगे और लगभग 12.45 बजे वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
You may also like
प्रदेश में बढ़ी चौकसी, पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर वापस भेजने के निर्देश
हमीरपुर के बड़सर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप
हिमाचल में बारिश-तूफान के अलर्ट के बावजूद खिली धूप, पहली मई से बिगड़ेगा मौसम
न्याय के साथ विकास के सरकार के संकल्प को जमीन पर क्रियान्वित करने में सहयोग करे : नीतीश कुमार
यहां 10 लड़कों संग रात गुजारती है बेटी, खुद पिता सजाता है कमरा। शादी से पहले देता है सम्बन्ध बनाने की छूट▫ ⤙