Next Story
Newszop

कोडमदेसर तालाब क्षेत्र की नहर में डूबने से तीन की माैत

Send Push
image

बीकानेर। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के कोडमदेसर तालाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि यह तीनों दोस्त बीकानेर शहर के रहने वाले है। करण और लक्की पड़ोसी और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते है। जबकि राम व्यास दूध बेचने का काम करता है यहां से बिना बताए वे अपने दोस्त राम व्यास (17) के साथ मंगलवार दोपहर में दर्शन करने के लिए कोडमदेसर गए थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। तीनों का सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

थाना अधिकारी ने बताया कि तीनों कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने गए थे। रास्ते में ये तीनों नहाने के लिए नहर के पास रुक गए। तीनों ने अपने जूते और मोबाइल बाहर रखकर नहर में नहाने गए। इस दौरान तीनों ही डूब गए। राहगीरों ने गाड़ी और जूते देखकर नहर में डूबने की आशंका जताई। बाद में 2 के शव बाहर निकाल लिए गए। एक का शव तब नहीं मिला, तो पुलिस ने तैराकों को बुलाया। रात करीब 1 बजे तीसरा शव मिल गया। पुलिस ने बुधवार काे पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंप दिया।


पड़ोस में रहने वाले जसवीर राव ने बताया कि मंगलवार को करण और लक्की की स्कूल में 10वीं बोर्ड के फॉर्म भरने थे। इसके लिए मार्कशीट मंगवाई थी। स्कूल से दोनों को मार्कशीट लाने के लिए घर भेज दिया था। दोनों स्कूल से घर आए और बैग रखकर बाहर चले गए। दोनों बिना बताए कब घर से निकलने पता ही नहीं चला। दोनों मोहल्ले के राम के साथ बाइक पर भैरूजी के दर्शन के लिए निकल गए थे। शाम करीब 6 बजे मेरे पास फोन आया कि नहर के बाहर बच्चों के कपड़े और मोबाइल पड़े है। बाइक के पास तीन जोड़ी जूते भी है। हम वहां पहुंचे इससे पहले पुलिस पहुंच गई थी। रात 11 बजे दोनों का शव मिला। तीसरे का शव रात 1 बजे मिला।

Loving Newspoint? Download the app now