
जयपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग ने अजमेर के होटल में हुए अग्निकांड के बाद ऐसे असुरक्षित होटलों को बंद करने की मंशा जताई है। आयोग ने कहा कि अजमेर में रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन और नगर निगम सभी सरायों और होटलों की सूची बनाकर उन्हें असुरक्षित पाए जाने पर उनके संचालन पर रोक लगाए। इसके साथ ही इन होटलों में फायर एनओसी की अनिवार्यता को लागू करें, ताकि यहां ठहरने वालों के साथ अग्निकांड जैसी जानलेवा घटना ना हो। वहीं आयोग ने अजमेर कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त को शहर की सभी होटलों की सूची बनाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को कन्फर्म कर इसकी रिपोर्ट आयोग में पेश करे और अग्निकांड में पीड़ितों को क्षतिपूर्ति राशि देना सुनिश्चित करे। आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने यह आदेश मामले में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स पर दिए।
आयोग ने कहा कि अग्निकांड में जले होटल ने स्थानीय प्रशासन से बिना फायर एनओसी लिए होटल संचालित की, जिसके चलते आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आग की लपटें देखकर होटल कर्मचारी भाग गए और एक महिला को अपने बच्चे को बचाने के लिए होटल से नीचे फेंकना पडा। आयोग ने कहा कि शहर के कई आवासीय भवनों को होटलों में तब्दील किया जा चुका है और विभागों की स्वीकृति और एनओसी के बिना इनका संचालन किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से इस आवश्यक पहलू को नजरअंदाज किया गया है। जिससे दरगाह के आसपास अग्निकांड होने पर फायर बिग्रेड के पहुंचने और बचाव कार्य में भी कठिनाई का सामना करना पडता है।
You may also like
जिसे मां की तरहˈ माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
आज का कुंभ राशिफल, 30 जुलाई 2025 : व्यापार में होंगे बदलाव, संतान से मिलेगा कोई शुभ समाचार
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 जुलाई: ... ऑपरेशन महादेव से पहलगाम का बदला, दुश्मनों के लिए आ रहा 'प्रलय', मशहूर अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का निधन, पढ़ें हर बड़े अपडेट्स
मुगलो को पानी पीˈ पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
आज का मकर राशिफल, 30 जुलाई 2025 : कार्यस्थल पर बढ़ेगा काम का प्रेशर, पिता का मिलेगा सहयोग