Next Story
Newszop

विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर बिल्डर ने ठगे 42 लाख रूपये

Send Push
image

लखनऊ। बीबीडी इलाके में एक बिल्डर ने खुद को दुर्दांत गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर एक महिला से 42 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बीबीडी थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक़ मूल रूप से बिहार के शेखपुरा की रहने वाली रश्मि कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई है। रश्मि का कहना है कि वशिष्ठ कुमार दुबे और प्रशांत मिश्रा नाम के दो लोगों ने खुद को आरबीडी कंस्ट्रक्शन से जुड़ा बताकर उन्हें लखनऊ में जमीन दिलाने का झांसा दिया। शुरुआत में दोनों आरोपियों ने भरोसे में लेकर रश्मि से किस्तों में कुल 42 लाख रुपये ले लिए। जब महिला ने काफी समय बीतने के बाद भी जमीन न मिलने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने रंग दिखाना शुरू किया। रश्मि कुमारी का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी रकम की मांग की तो एक आरोपी ने खुद को कुख्यात अपराधी विकास दुबे का मामा बताकर डराने-धमकाने लगा। उसने कहा कि उसके रसूख और संबंधों से टकराना आसान नहीं है। गौरतलब है कि विकास दुबे वही गैंगस्टर है, जिसने 2020 में कानपुर के बिकरू गांव में एक मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में एनकाउंटर में मारा गया था। पीड़िता की शिकायत पर बीबीडी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now