
अररिया। एसएसबी 56वीं बटालियन की फुलकाहा कंपनी ने बीती देर रात भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के मानिकपुर ब्राउन सुगर और भारतीय एवं नेपाली करेंसी के साथ तस्कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। एसएसबी ने इसके पास से 136.38 ग्राम ब्राउन सुगर,80 हजार 570 रूपये भारतीय करेंसी,64 हजार 25 रूपये नेपाली करेंसी,तीन एंड्रॉयड फोन और सीसीटीवी के एक हार्ड डिस्क के साथ गिरफ्तार किया। मामले में एसएसबी ने अररिया के मानिकपुर वार्ड संख्या दस के रहने वाले पवन कुमार यादव और उसके पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया।एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में चौदह सदस्यीय एसएसबी की विशेष टीम के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र में बोर्डर से आठ सौ मीटर की दूरी पर की। एसएसबी ने गिरफ्तार पिता पुत्र से मामले में पूछताछ करने के बाद दोनों गिरफ्तार पिता पुत्र तस्करों के साथ जब्त समानों को फुलकाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।जिनसे पुलिस पूछताछ कर एनडीपीएस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
You may also like
भारत लागत प्रभावी इनोवेशन के साथ ग्लोबल टेक रेस में सबसे आगे : पीयूष गोयल
मथुरा के गोवर्धन में डीएम ने चलाया स्वच्छता अभियान, गिरिराज परिक्रमा मार्ग की हुई सफाई
पुण्यतिथि विशेष : फिल्म निर्माता चेतन आनंद, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के 'काका' को खोजा
मप्र में घोटाला : 24 लीटर पेंट पोतने के लिए किया तीन लाख की मजदूरी का भुगतान
जापान के राजदूत ओनो ने किया बड़ा इमामबाड़ा का भ्रमण