
अररिया । अररिया नगर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय एक चाय दुकानदार मो. कलाम की गला रेत कर हत्या कर दी गई।शव को सोमवार की सुबह जीरो माइल और स्टेशन रोड के बीच एबीसी नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हत्या के पीछे एक दिन पहले पैसे लेन-देन को लेकर हुए विवाद में हत्या की धमकी मिलने की बात कही जा रही है।पुलिस इस बिंदु के साथ अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड को लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
एबीसी नहर के किनारे शव मिलने की सूचना के बाद एएसपी रामपुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे।नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी ने शव की पहचान इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो. कलाम के रूप में की।चाय दुकानदार कलाम चाय दुकान के साथ खाली समय में ई रिक्शा भी चलाता था।घर में पत्नी बीवी मुन्नी के साथ दो छोटे छोटे बच्चे हैं।बेटा गुजरात के एक मदरसे में तो बेटी पूर्णिया के मदरसे में पढ़ाई कर रही है।
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के हाथ से एक चाकू बरामद किया गया है लेकिन उससे हत्या नहीं हो सकती है। मृतक की पत्नी का बयान लिया जायेगा, उसके बाद अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जायेगी, हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द हीं कर लेने का थानाध्यक्ष ने दावा किया।
You may also like
Tovino Thomas ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, नई फिल्में और प्रोजेक्ट्स
जापान की रियो तात्सुकी की खतरनाक भविष्यवाणियाँ: सुनामी और महामारी का खतरा
भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस! आज शाम जयपुर के लिए होंगे रवाना जहाँ चंदा और पुष्पा करेंगी स्वागत
अवैध कोयला खदान में लगी भीषण आग
Rajasthan: डोटासरा के निशाने पर सीएम भजनलाल, कहा- मुख्यमंत्री को सताने लगी कुर्सी की चिंता