
सतना। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलाग पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 आज (मंगलवार) से आगामी 21 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है। आनलाइन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है।
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए आब्जर्वर एवं तकनीकी आब्जर्वर को जिम्मेदारियां सौंपी है। सभी आब्जर्वर एवं तकनीकी आब्जर्वर को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल के निर्देशों का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 3 पुलिस गार्ड, 2 पुरूष एवं 1 महिला कर्मी, डीएसपी स्तर के अधिकारी को मानीटरिंग हेतु सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है।
You may also like
पेशाब में झाग आने` का क्या मतलब होता है? आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या करें और कैसे दूर होगी दिक्कत
भारत के डरावने रेलवे स्टेशनों की कहानी
वाह रे लोग वह` मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
कीमोथेरेपी से भी 10` हज़ार गुना ज्यादा असरदार माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म
आ गए मेरी मौत` का तमाशा देखने नाना पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गया