मुंबई । महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई में धुले-सोलापुर हाइवे पर संभाजी महाराज चौक के पास बीती रात तेज रफ्तार कंटेनर ने छह लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। बीड़ पुलिस ने सभी छह शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात गेवराई के निवासी की कार महाराज चौक के पास गढ़ी ब्रिज पर खराब गई थी। इसी वजह से गेवराई के छह लोग कार को किसी तरह घर लाने के लिए महाराज चौक पर गए थे। यह लोग कार को धक्का मार कर घर की ओर लाने का प्रयास कर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने छह लोगों को कुचल दिया।
इस घटना में गेवराई निवासी बालू अतकरे, मनोज करांडे, कृष्ण जाधव, दीपक सरोया, भागवत परलकर और सचिन नानवारे की मौके पर ही मौत हो गई । इससे गेवराई में शोक फैल गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात