Next Story
Newszop

आज केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में किया पौधरोपण

Send Push
image

भोपाल । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा रोपा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को पौधरोपण कर प्रकृति की सेवा का संकल्प दिलाया।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा रोपा। पौधरोपण के इस अभियान में हर दिन नए साथी जुड़ते हैं। आज तो नन्हें हाथों ने भी साथ दिया और पौधरोपण के संकल्प को सींचा। जैसे कंधे पर हाथ रखकर मुस्कराते हुए कहा हो कि हम माँ प्रकृति की सेवा के इस संकल्प में सदैव साथ हैं।

पौधरोपण के बाद केन्द्रीय मंत्री चौहान देवास जिले के खातेगांव के लिए रवाना हो गए। वे यहां गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए पटाखा फैक्टरी हादसे में मृत पंकज सांकलिया के माता-पिता से मिलने के लिए उनके घर जाएंगे। फिर संदलपुर में इसी हादसे में जान गंवाने वाले दो परिवारों के नौ सदस्यों के घर जाकर संवेदना व्यक्त करेंगे। चौहान देवास जिले कन्नौद में भाजपा के दिवंगत नेता रामप्रसाद यादव के परिवार से मिलेंगे। इसके बाद खातेगांव में भाजपा नेता शंभुकुमार बाकलीवाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now