जयपुर। कराैली शहर के चटीकना मोहल्ला स्थित बागोर वाली मस्जिद के सामने एक मकान में मंगलवार काे सिलैंडर से गैस लीक होने के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य झुलस गए। इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों ने बताया कि मकान में आग की लपटें और धुआं उठता देख क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। बेकाबू आग पर काबू पाया जाता, तब तक उसमें मौजूद एक किशोर व किशोरी की मौत हो गई, वहीं चार अन्य झुलस गए। सूचना मिलने पर कोतवाली व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाने के साथ झुलसे बालकों को चिकित्सालय में भर्ती कराया।
आस-पास के लोगों ने बताया कि इस्लामुद्दीन घर के पास बीड़ी कारखाने में काम करता है। दोपहर में इस्लामुद्दीन की पत्नी भी बीड़ी कारखाने में बीड़ी लेने गई थी। इस दौरान घर में इस्लामुद्दीन का पुत्र नाजिम (17) तथा इस्लामुददीन के छोटे भाई असफाक की पुत्री मोसरीन (17) सहित चार अन्य बच्चे घर में मौजूद थे। इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलैंडर ने आग पकड़ ली, जिससे वहां रखा सिंगल बैड, कपड़े व अन्य सामान सहित नाजिम और मोसरीन भी आग की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं चार अन्य झुलस गए। जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया है। करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि आग से झुलसने से मोसरिन (17) पुत्री अशफाक और नाजिम (19) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौके पर मौत हो गई। आग लगने से मुमताज पुत्री सुबराती, समीर पुत्र सुबराती, माफिया पत्नी सुबराती, नगीना पत्नी अशफाक, मनत्सा और उजमा झुलस गए। आग से पटि्टयां चटककर गिर गई। घटना के बाद घटनास्थल और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
You may also like
प्रयागराज: कब्रिस्तान के पास मिला युवक का शव
Kesari Chapter 2 Box Office Day 1 Advance Booking Update: 3,000+ Tickets Sold With Two Days To Go
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ☉
सैफ अली खान की संपत्ति पर उठे सवाल: क्या वह सच में गरीब हैं?
Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की हो सकती हैं टीम से छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका